Phone (WhatsApp) : 7282050709 (Time: 10:00 AM to 05:00 PM), Email : admission@onlinesbsscollege.com
Note:- फॉर्म भरते समय जिन छात्र/छात्रा का ऑनलाइन पेमेंट कट गया हो और नामांकन पूरा नही हुआ हो, वैसे छात्र/छात्रा दोबारा पेमेंट नहीं करे, वो अपना Form Id, नाम और पेमेंट Payment Id यहाँ दिए हुए WhatsApp नंबर तथा ईमेल पर भेज दें और 24 hours तक इंतज़ार करें।
स्नातक तृतीय खण्ड 2021 के सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे अपना नामांकन महाविद्यालय में निम्नलिखित शर्त के साथ ले सकतें है।
स्नातक तृतीय खण्ड में वैसे छात्र/छात्राऐं नामांकन ले सकते है जो प्रथम खण्ड एवं द्वितीय खण्ड में उर्तीण/प्रोन्नत हो।
सभी छात्र एवं छात्राऐं विश्वविद्यालय के साइट पर Online भरे परीक्षा प्रपत्र को तृतीय खण्ड के नामांकन रसीद के साथ जमा करेगें अन्यथा उनका एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया जायेगा। या परीक्षा देनें के उपरांत उनका मार्कशाीट या सी. एल. सी. महाविद्यालय द्वारा निर्गत नहीं किया जायेगा।